Dehradun: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का प्रयास लाया रंग, अब डाट काली से मोहंड के बीच रहेगा फुल मोबाइल नेटवर्क | Nation One

dehradun

Dehradun: जैसे की हम जानते है कि से मोहन्ड डाट काली मंदिर मार्ग मे मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नही है। लेकिन अब बलूनी के ही प्रयास की वजह से मोहन्ड डाट काली मंदिर मार्ग में क्षेत्र में मोबाइल की आवाज गूंज उठेगी। जी हां अब मार्ग मे जल्द ही मोबाइल नेटवर्क आ जाएंगे।

देखा जाए तो आजादी के बाद से अभी तक कोई भी सरकार मोबाइल टॉवर नहीं लगा पाई थी। लेकिन धामी सरकार ने इस काम को करकर दिखाया।

बता दें कि सांसद बलूनी इसे लेकर कई दिनों से प्रयासरत थे औऱ अब उनकी मेहनत रंग लाई है। आखिर कार उन्होने साबित कर ही दिया कि वह जनता के मंत्री है।

Dehradun: मोबाइल नेटवर्क क्यों है जरूरी?

बता दें कि इस इलाके में मोबाइल टावर लगने से पुलिस को भी फायदा होगा। अब राजधानी दून से रफ्फूचक्कर होकर छिपने वाले अपराधियों पर भी पुलिस नजर रख सकेगी और उनकी लोकेशन ट्रेस कर सकेगी।

गौरतलब है कि मोबाइल नेटवर्क की सुविधा न होने पर अधिकतर बदमाश डाटकाली मंदिर के बाद पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहते थे। लेकिन अब पुलिस भी इस इलाके में बदमाशों पर नजर रख सकती है।

सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपके साथ एक शुभ समाचार साझा कर रहा हूँ। आजादी के बाद पहली बार नेटवर्क कनेक्टिविटी से मोहन्ड डाट काली मंदिर मार्ग जुड़ जाएगा।

इसे भी पढ़े – Uttarakhand: इस महिला ने लोन लेकर शुरू किया था स्वारोजगार, आज बन गई 22 लाख के टर्नओवर की मालिक | Nation One

इसमे आश्चर्यजनक बात यह है कि जितनी भी सरकारें आई किसी भी सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं किया, लेकिन राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयास मे सबका दिल जीत लिया।

वहीं इलाके में पहला टॉवर शुरू हो चुका है और 10 दिन के भीतर इस मार्ग पर 2 और नेटवर्किंग टॉवर लगा दिए जाएंगे। जिस वजह से अब यह मार्ग सुरक्षित हो जाएगा। कुल मिलाकर देखे तो अब देहरादून मे डाट काली और मोहन्ड के बीच मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत नहीं होगी।

बता दें कि इसके तहत बलूनी ने स्वयं बीएसएनएल, जियो और एयरटेल के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की थी।