Dehradun Curfew: 3 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, डीएम ने जारी किए आदेश | Nation One
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देहरादून में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि कर्फ्यू के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेगी, इसके अलावा किसी भी तरह की आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। बता दें कि जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं।
आदेश में बताया गया है कि देहरादून में 26 अप्रैल शाम 7:00 बजे से लेकर 3 मई सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
प्रदेश में अब तक 151801 लोग पूर्णा से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 214 छह लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 5084 नए मामले सामने आए थे जो अभी तक 1 दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं।