देहरादून : एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय में कोरोना का कहर, 17 मामले आए सामने | Nation One
राजधानी देहरादून से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। देहरादून में भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई के हाथीबड़कला स्थित प्रशासनिक कार्यालय में बिते तीन दिनों में कोरोना के 17 पॉजिटीव मामले सामने आए है। बावजूद इसके कार्यालय को बंद न करने की वजह से कर्मचारियों में कोरोना का खौफ बना हुआ है। वहीं कुछ अधिकारियों का कहना है कि वह लगातार सैनिटाइजेशन करा रहे हैं।
एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय में करीब 300 कर्मचारी व अधिकारी काम करते हैं। इसके अलावा बैंकिंग से जुड़े कार्यों के लिए यहां औसतन 150 लोग रोजाना आते-जाते हैं। बीते तीन दिनों से इस कार्यालय में कोरोना का खौफ हावी है। सूत्रों के मुताबिक, तीन दिन के भीतर यहां 17 कोरोना पॉजिटीव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं बाकी स्टाफ की भी सैंपलिंग हुई है, जिनकी अभी रिपोर्ट आनी बाकी है।