Dehradun: अब दिल के मरीज ले सकते है राहत की सांस। जी हां, देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में अब जल्द शुरू होने जा रही है मरीजों के लिए हार्ट सर्जरी ।
जानकारी के मुताबिक, यहां आने वाले मरीजों की दिल की एंजियोरग्राफी, एक्सरे जांच और सर्जरी की सुविधा बाकि अस्पतालों से बेहद कम पैसों में की जाएगी ।
इतना ही नहीं बल्कि यहां ओपीडी में सुबह नौं बजे से दोपहर तीन बजे तक मरीजों की मुफ्त में जांच की जाएगी । जिसके बाद शुल्क 300 रूपय होगा ।
डॉ ने दी ये महत्तवपूर्ण जानकारी
आपको बता दें कि, कार्डियेक यूनिट के सीनीयर डॉ. सचिन ने बताया कि, यहां आयुष्मान योजना के तहत भर्ती मरीजों की जांच, सर्जरी आदि की मुफ्त व्यवस्था के लिेए स्वास्थ महानिदेशालय से पत्राचार चल रहा है और वे उम्मीद कर रहे है कि जल्द ही उन्हें इसकी इजाजत मिल जाएगी। जिसका आम मरीजों को बहुत फायदा होगा ।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: इस अंदाज मे हुआ प्रियंका की नन्ही परी का स्वागत, कपल ने फर्स्ट फोटो शेयर कर लुटाया प्यार | Nation One
जानकारी है कि, मरीजों के इलाज के लिए होने वाली जरूरी जांचो और कैथ लैब के लिए मेडिट्रीना कंपनी ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है ।
Dehradun: इलाज के लिए कंपनी से लगी है इजाजत की आस
आपको बता दें कि, इलाज मे इस्तेमाल होनें वाली कैथ लैब और एक्सरे जैसी मशीनों को (एटोमिक एनर्जी रेगुलेशन बोर्ड) से जल्द इजाजत मिलने की उम्मीद है ।
इसे भी पढ़े – Sanjay Dutt: रॉकी’ से ‘अधीरा’ तक ऐसा है संजय दत्त का 41 साल का सफर,एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट | Nation One
इजाजत मिलते ही कोरोनेशन अस्पताल में हार्ट सर्जरी शुरू कर दी जाएगी ।
ओपीडी और आईपीडी सेवा पहले से जारी
वहीं मार्च महीने से यहां ओपीडी भी शुरू कर दी गई है । और अप्रैल महीने से यहां भर्ती मरीजों के लिए आईपीडी की सेवा भी शुरू कर दी गई है ।