देहरादून: देना बैंक द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2018 अभियान के तहत टपकेश्वर मंदिर मे की गई सफाई

 देहारादून:  स्वच्छता ही सेवा 2018 अभियान के तहत देना बैंक के कर्मचारियों का एक दल आज दोपहर से शाम तक सुप्रसिद्ध टपकेशवर मंदिर के आस पास , सीढ़ीयों एवं मंदिर के नीचे नदी के किनारों पर साफ सफाई का कार्य किया । देना बैंक देहारादून स्थित कर्मचारीयों का दल अंचल प्रबन्धक सी पी सिंह के नेत्रत्व में टपकेशवर मंदिर पहुंचा । टीम ने दो दलों में बटकर साफ सफाई में लग गया । एक दल ने मंदिर की सीढ़ियों की सफाई की , वहीं दूसरे दल ने नदी के किनारे एवं आस पास सफाई की ।

इस अवसर पर उपस्थित मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुगण को स्वच्छता के महत्वता से भी अवगत कराया गया। सी पी सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे समाज का महत्वपूर्ण कार्य है एवं इसे हर व्यक्ति को अपनी निजी ज़िम्मेदारी समझकर निभाना चाहिए । उन्होने इस श्रमदान में भाग लेने वाले देना बैंक के कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर सी पी सिंह, अंचल प्रबन्धक आर एस चौहान उप अंचल प्रबन्धक , गिरीश कुमार सहायक महाप्रबंधक सहित देहारादून स्थित देना बैंक अंचल कार्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया ।