देहरादून: सिटी बस, बिक्रम और ऑटो में किराया हुआ महंगा

देहरादून में कल से बसों, बिक्रम और ऑटो की किराया दरों में बढ़ोत्तरी होने जा रही है। देहरादून में स्कूल, कॉलेजों, ऑफिस प्रतिदिन बसों, बिक्रमों से जाने वाले लोगों को अब कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

आपको बता दें पहले बिक्रम में न्यूनतम किराया 5 रूपए होता था लेकिन कल से ये किराया 6 रू हो जाएगा, वहीं सिटी बस में न्यूनतम किराया 7 रू हो जाएगा साथ ही ऑटो में अब से न्यूनतम किराया 50 रू तक हो जाएगा।

इसके साथ-साथ कल से कैब एवं ट्रैकर की किराया दरों में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है।