देहरादून: जहरीली शराब मौत प्रकरण में पूर्व बीजेपी पार्षद अजय सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज

देहरादून: राजधानी देहरादून के नेशविला रोड स्थित पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब मौत प्रकरण में मुख्य शराब माफियाओं को पकड़ने की धरपकड़ जारी है। वहीं दूसरी तरफ जहरीली शराब पीने से मृत लोगों को परिजनों की मांग है कि इस घटना के शिकार हुए परिवार वालों को सरकार मुआवजा दे, क्योंकि कई परिवारों में रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है।

आज तक अजय सोनकर धड़ल्ले से कर रहा था व्यापार…

वहीं,देहरादून में जहरीली शराब से हुई 7 मौतों के बाद एक बार फिर से सवाल यह खड़ा होने लगा है कि बिना राजनीतिक संरक्षण के भला कैसे कोई इस गैरकानूनी धंधे को अंजाम दे सकता है। यह सवाल इसलिए भी उठने लगे हैं क्योंकि पुलिस की डायरी में जिन आरोपियों के नाम दर्ज हुए हैं उनमें से मुख्य आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू की जड़ें बीजेपी पार्टी में बहुत अंदर तक हैं। शायद यही कारण है कि आज तक अजय सोनकर धड़ल्ले से यह व्यापार करता रहा और किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। नतीजा यह रहा कि देर रात तक जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई।

छापेमारी करके भारी मात्रा में शराब…

वहीं पूर्व में अजय सोनकर उर्फ घोंचू के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी करके भारी मात्रा में शराब भी पकड़ी है, लेकिन उसके बावजूद भी वह अपना व्यापार बदस्तूर जारी रखे हुए था। साथ ही कुछ परिजनों ने मांग की है कि जबतक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल पर नहीं पहुंचते तब तक शवों का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा।

10 -10 लाख के मुवाजे की मांग…

वहीं इलाके के लोगों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने तक रोड जाम कर अपना विरोध जारी रखेंगे| मरने वाले लोगों के परिजनों की मांग है कि सरकार इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 -10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा करें, क्योंकि कई परिवारों के रोजी रोटी चलाने वाले लोग जहरीली शराब से खत्म हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: चार महीने पहले हुई थी शादी, इस वजह से नवविवाहिता ने की खुदकुशी

इ भी पढ़ें: देहरादून जहरीली शराब कांड: आबकारी विभाग के पांच सिपाही निलंबित