देहरादून: कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसले के बाद खुश हुए भाजपा कार्यकर्ता, मिठाई बांटकर खेली होली
देहरादून: मोदी सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद देशभर में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता मोदी सरकार के इस फैसले से बहुत खुश नजर आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद उत्तराखंड में भी जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। राजधानी देहरादून में ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मोदी के इस फैसले की जमकर तारिफ की। भाजपा के कार्यकर्ता मिठाईयां बांटकर जश्न का माहौल मना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद रामदेव बाबा ने जाहिर की खुशी, ट्टीट कर लिखी ये बात
हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने भी रंग गुलाल लगाकर खूब होली खेली। वहीं देहरादून, रुद्रपुर और गढ़वाल में भी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। बता दें कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में अब दोहरी नागरिकता भी खत्म हो गई है। इसी के साथ अब इस राज्य का अपना अलग झंडा भी नहीं रहेगा। जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करके उसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है वहीं जम्मू कश्मीर को भी केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है। मोदी सरकार के इस फैसले की चारों तरफ चर्चाएं हो रही है,हर कोई उनके इस फैसले पर खुशी जाहिर कर रहा है।