देहरादून में इस दिन होंगे बार एसोसिएशन के चुनाव, आचार संहिता लागू
देहरादून में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावों की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। इसी बीच बुधवार यानी आज से आचार संहिता लागू भी हो गई है। आचार संहिता लागू होने से कचहरी में अधिवक्ता चेंबरों में खासी हलचल देखने को मिल रही है। बता दें कि इसके साथ ही अध्यक्ष, सचिव समेत कुल 11 पदों के लिए फरवरी अंत में चुनाव होंगे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल के अनुसार इस बार बार एसोसिएशन के चुनावों में 3200 से अधिक अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। चुनाव आचार संहिता के बीच पोस्टर बैनर आदि लगाने पर प्रतिबंध रहेगा। आचार संहिता के बीच अधिवक्ता चेंबरों में व्यक्तिगत मिलकर प्रचार प्रसार कर सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी भद्र तरीके से प्रचार प्रसार किया जाएगा। अगर कोई भी उम्मीदवार के पक्ष में किसी प्रकार के प्रलोभन, प्रचार प्रसार के भद्दे तरीके या अन्य किसी प्रकार से कोई भी नियमों के विरूद्ध प्रचार करता पाया जाता है तो समिति उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।