देहरादून : 01 किलो अवैध गांजा सहित एक महिला अभियुक्त गिरफ्तार ||Nation One||

जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर द्वारा चौकी इंचार्ज बाजार उप निरीक्षक नवीन जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

पुलिस टीम द्वारा टीम द्वारा निरंजनपुर  सब्जी मंडी के पास से से एक महिला अभियुक्त को  दिनांक 02/12/19 को 01 किलो अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है.

महिला अभियुक्त के विरुद्ध 8/21 NDPS act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जा रहा है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :
बसंती देवी उर्फ रेनू पत्नी स्वर्गीय रमेश चंद निवासी कबाड़ी बाजार ब्राह्मण वाला थाना पटेल नगर उम्र 47 वर्ष

बरामदगी: 1 किलो अवैध गांजा

अनुमानित कीमत: बरामदा माल की कीमत ₹20000

पुलिस टीम:-

1-उप0निरी0 नवीन जोशी चौकी प्रभारी बाजार
2-उपनिरीक्षक मोनिका मनराल
3-महिला कांस्टेबल ललिता
4-कांस्टेबल 203 जतिंदर कुमार