Cannes Film Festival में अपने Indian look को लेकर ट्रोल हुई दीपिका, यूजर बोले- काली घाटी की…. | Nation One

Cannes Film Festival

Cannes Film Festival की शुरुआत एक बार फिर धमाकेदार तरीके से हो चुकी है। इस साल 2022 का कान्स फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में भारत के लिए काफी खास होने वाला है। इस फेस्टिवल में पहली बार भारत ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के रूप में शामिल हुआ और सम्मानित किया गया।

बता दें कि इसी साल से कान्स फिल्म फेस्टिवल में कंट्री ऑफ ऑनर की परंपरा शुरु की गई है। दरअसल, कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में हर साल आयोजित किया जाता है। कान्स फेस्टिवल इस साल अपने 75वें साल पूरे कर रहा है। वहीं इस फेस्टिवल में बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण को भी जूरी मेंबर का हिस्सा बनने का मौका मिला है।

दीपिका के जूरी मेंबर के रूप में उनके फैंस उनकी हर झलक के लिए बेताब दिखे, जिसके बाद दीपिका के कान्स फेस्टिवल से दो लुक सामने आए है। हाल ही में Cannes Festival में दीपिका इंडियन लुक में नजर आईं, जिसमें उन्होंने फेमस डिजाइनर सब्यसाची के आउटफिट और एक्सेसरीज को कैरी किया।

ब्लैक और गोल्डन सीक्वेन की साड़ी पहन रेड कारपेट पर वॉक किया। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हेयरबन बनाया। इसके साथ हेडबैंड को हाइलाइट किया। मेकअप की बात करें तो उन्होंने ड्रामेटिक आइलाइनर, न्यूड लिपस्टिक लगाया हुआ था।

Cannes Film Festival : #justicefordeepikasearlobes

इसके साथ ही दीपिका ने Chandlier ईयरिंग और हाथों में रिंग डालकर अपने लुक को कंप्लीट टच दिया। वहीं, दीपिका का ये लुक उनके फैंस को तो काफी पसंद आया, तो कई लोगों को कुछ खास ये रास भी नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने दीपिका के लुक में नुख़्स निकालने शुरू कर दिए।

दीपिका की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट किया- ‘ओवरड्रेस्ड, बहुत ज्यादा मेकअप और जूलरी कैरी किया है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘इयरलोब्स मदद की गुहार लगा रहे हैं।’ इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट कर हैशटैश ट्रेंड कराना शुरू किया कि #justicefordeepikasearlobes।

इस दौरान दीपिका के लुक को ट्रोल करते हुए कुछ लोगों ने उनके आइलाइनर को भी नहीं बख्शा। यूजर ने लिखा- ‘मुझे दीपिका का आइलाइनर बिल्कुल पसंद नहीं आया।’ वहीं एक और यूजर ने तो दीपिका के लुक पर कमेंट करते हुए ये तक कह दिया- ‘पूरी चुड़ैल लग रही, काली घाटी की रानी।’

गौरतलब है कि इससे पहले भी दीपिका का कान्स फिल्म फेस्टिवल से एक और लुक सामने आया था। जिसमें दीपिका ने हल्के ग्रीन कलर की पैंट पहनी। इसके साथ ही ऑफ व्हाइट प्रिंटेड शर्ट कैरी की और बालों को बांधकर उस पर स्कार्फ लपेटा था। खैर, अब आपको दीपिका के ऐसे कई शानदार लुक Cannes Film Festival में देखने को मिलने वाले है। फैंस को दीपिका के आने वाले लुक का बेसब्री से इंतेजार है।

Also Read : Uttarakhand Politics : आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कर्नल अजय कोठियाल ने AAP से दिया इस्तीफा | Nation One