दीपिका ने चैट वाली बात स्वीकारी पर और सवालों के नहीं दिए जवाब | Nation One
मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद से कई बड़ी हस्तियां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के रडार पर हैं। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों का ड्रग्स मामले में नाम सामने आया है। इसी सिलसिले में शनिवार को दीपिका पादुकोण से पूछताछ की गई तो उन्होंने एनसीबी के सामने ड्रग्स चैट को कुबूल कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि इस चैट से अपने सर्किल में डूब मंगाया जाता था। डूब यानि भरी हुई सिगरेट जिसे वो लोग पीते हैं। एनसीबी कार्यालय में दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर बात की जा रही है। हालांकि उन्होंने कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए हैं।
इससे पहले शुक्रवार को रकुलप्रीत से पूछताछ की गई। उन्होंने ड्रग्स लेने से मना कर दिया लेकिन, रिया के साथ ड्रग्स चैट को स्वीकार कर लिया। अभिनेत्री ने बताया कि ड्रग्स उनके घर पर था लेकिन, रिया ने रखवाया था। वहीं, दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी पूछताछ हो चुकी है। इसी बीच दीपिका और श्रद्धा से एजेंसी कार्यालय में पूछताछ जारी है। सारा अली खान भी ब्यूरो के कार्यालय पहुंच गई हैं। उनसे भी ड्रग्स मामले में पूछताछ चल रही है।
दोबारा एनसीबी के सामने पेश हुईं दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले में शनिवार को बयान दर्ज कराने के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के दक्षिण मुंबई में एनसीबी अतिथि गृह पहुंचने के कुछ देर बाद उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी पूछताछ के लिए वहां पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को प्रकाश से लगभग सात घंटे तक पूछताछ की थी। प्रकाश सुबह 11 बजे से कुछ देर पहले एनसीबी अतिथि गृह पहुंचीं। दीपिका सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर वहां पहुंची थीं।
करण जौहर को भी जारी होगा सम्मन
सूत्रों का यह भी कहना है कि, ड्रग्स मामले में निर्माता करण जौहर को भी एनसीबी सम्मन जारी करेगी और उनसे उनके यहां हुई पार्टी के बारे में पूछताछ करेगी, जिसमें ड्रग्स लेने की बात कही जा रही है। हालांकि, करण जौहर ने इस मामले में सफाई दी है। कहा कि, उनके साथ उनकी मां भी रहती हैं। वह भला ऐसा क्यों करेंगे। उन्होंने पार्टी में ड्रग्स की बात से इन्कार किया है।