
Deep Sidhu Death: खुद गाड़ी चला रहे थे दीप सिद्धू, ट्रक से टकराकर स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, जानिए कैसे हुआ हादसा | Nation One
मंगलवार देर रात केएमपी सड़क हादसे में पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की मौत हो गई। हादसे में उनकी मंगेतर रीना राय घायल है। दीप सिद्धू के शव को सोनीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।
वहीं सोनीपत के एसपी का कहना है कि उनको परिजनों को सूचना दे दी गई है। दीप सिद्धू खुद स्कार्पियो कार चला कर अपनी मंगेतर रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब के लिए चले थे। देर रात केएमपी पर खरखौदा के पास पिपली टोल प्लाजा के नजदीक उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे। ट्रक चालक मौके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बता दें कि दीप सिद्धू कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। वह किसान आंदोलन का Front Face थे। लाल किले पर झंडा फहराने व हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपित बनाया गया था। इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी।
दीप सिद्धू सोशल मीडिया के जरिए ही किसान नेताओं के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं। किसान आंदोलन के दौरान वे चर्चा में तब आए, जब एक पुलिस अधिकारी से अंग्रेजी में बहस कर रहे थे। पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में जन्मे दीप सिद्धू अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। दीप ने लॉ की पढ़ाई की।
वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रहे। मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब भी जीता। वहीं फिल्म जोरा दास नंबरिया से मशहूर हुए, जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था। वहीं पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे।