ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आया मलबा, कई वाहनों को भारी नुकसान | Nation One
देहरादून : राज्य में कई मैदानी और पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर लगातार जारी है। जिस वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारन जगह-जगह भुस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है और कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए है। जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आपको बता दें की बीती रात हुई तेज़ बारिश से सिरोबगढ़ में मलबा आने से कई वाहन उसकी चपेट में आ गए। जिसके बाद लोगो ने किसी तरह अपनी जान बचायी। बता दें की हादसे के बाद की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे पता लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना खतरनाक था।
गनीमत रही कि हादसे में किसी भी तरह के जानमान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन वाहन चालकों ने पूरी रात गिरते दहशत में गुजारी। बता दें कि यह तस्वीरे हिमाचल के भीषण हादसे की याद ताजा करने वाली हैं, जिनको देखते ही रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में भी रातभर मूसलाधार बारिश हुई। यहां ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में मलबा आने से अवरूद्ध हो गया है।
यहां मलबे की चपेट में आकर जेसीबी नदी में गिर गई और ट्रक सहित कई वाहन मलबे में फंस गए। सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से वाहन चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि एनएच बंद होने के कारण ये वाहन रात में वहां खड़े थे।