एक ही परिवार के तीन लोगों की गंगा में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम

एक ही परिवार के तीन लोगों की गंगा में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के तीन लोगों की गंगा में डूबने से मौत हो गई है। क्षेत्रीय पुलिस व गोताखोर की मदद से 2 लोगों के शव गंगा से बाहर निकाल लिए गए जबकि एक अभी भी लापता है। एनडीआरफ टीम गंगा नदी मै तलाश जारी है वही एसडीएम डिबाई कोतवाली प्रभारी व पुलिस फोर्स में मौके पर है।

यह भी पढ़ें: नरेंद्र और त्रिवेंद्र के नेतृत्व में भाजपा पांचों लोकसभा सीट जीतेगी : नरेश बंसल

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव उदयपुर में एक ही परिवार के तीन युवक गंगा में स्नान करते समय डूब गये। दो के शवों को क्षेत्रीय पुलिस एंव गोताखोरों ने निकाल लिया है। तीसरे की तलाश दुसरे दिन जारी है। मंगलवार को तीसरा नवरात्र था। अलीगढ जनपद के गांव तलवार के रहने वाले है। चचरे, तहेरे और ममेरे तीनों भाई गंगा स्नान करने अनूपशहर के गांव उदयपुर के पास गंगा पर आये थे। पानी में आठखेलीया करते हुए गहराई में चले गये।