
शादी की खुशी बदली मातम में, नशे में कार चालक ने चार लोगों को रौंदा, दुल्हन के दो भाइयों समेत तीन की मौत
हल्द्वानी: रामपुर रोड पर मंगलवार देर रात उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार कार ने बरात घर के बाहर खड़े गार्ड समेत पांच लोगों को एक बेकाबू कार ने रौंद दिया। वही स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को नजदिकी अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मरने वालों में दो युवक दुल्हन के रिश्तेदार बताए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने थामा समाजवादी पार्टी का हाथ, 18 को यहां से करेंगी नामांकन
हादसे के बाद कार सवार दूसरी कार में बैठकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है और भागे हुए युवकों की तलाश कर रही है। दिल्ली के लाजपत नगर निवासी रितेश की शादी हल्द्वानी की रुचि के साथ तय हुई थी। मंगलवार शाम रितेश की बरात रुद्राक्षी बैंक्वेट हॉल में आई थी। अंदर शादी हो रही थी। इधर विवाह कार्यक्रम में शामिल कुछ लोग बैंक्वेट हॉल के बाहर खड़े थे।