उत्तराखंड में चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत, मचा हड़कंप
झबरेड़ा: पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में आज मतदान हुआ। चुनाव के इस माहौल में झबरेड़ा विधानसभा के माधोपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब चुनाव ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार वालों को सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक बजे तक 41.27 प्रतिशत तक हुआ मतदान
जानकारी के अनुसार होमगार्ड की ड्यूटी झबरेड़ा विधानसभा के माधोपुर गांव में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की तबियत बिगड़ गई। इलाज के लिए होमगार्ड को सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के दौरान होमगार्ड की मौत हो गई। होमगार्ड यूपी के लखीमपुर खीरी का रहने वाला बताया जा रहा है