पुरानी रंजिश को लेकर दुकानदार पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद | Nation One
दो दिन पूर्व कनखल थाना क्षेत्र के चौक बाजार में लाठी-डंडों से एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करने वाले छ हुड़दंगियों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल चौक बाजार स्थित दुकानदार विनीत सैनी और शिवम सैनी पर 2 दिन पूर्व जानलेवा हमला किया गया था और यह सारी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दुकानदार विनीत सैनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 6 लोगों सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
कनखल झंडा चौक स्थित दुकानदार विनीत सैनी और शिवम सैनी पर पुरानी रंजिश को लेकर हुड़दंगियों ने लाठी डंडों और हॉकी से जानलेवा हमला किया। यह सारी पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस जानलेवा हमले में विनीत सैनी के सर में गम्भीर चोटे आई थी।
कनखल थाना इंचार्ज प्रवीण पोखरियाल का कहना है कि 2 दिन पूर्व कनखल थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित एक दुकानदार पर कुछ युवकों द्वारा जानलेवा हमला किया गया, इस मामले में दुकानदार द्वारा तहरीर दी गई, तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी साजन,शशांक रोहित,अनुज, विशाल शिवम और कई अन्यों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट