वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा पर हुआ जानलेवा हमला, संघ को ठहराया जिम्मेदार | Nation One
उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा पर बिते दिन कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमला होने के कारण उनके चेहरे पर काफी चोट आयी है जिसके चलते उनका चेहरा सूज गया है। वहीं राजीव ने इस हमले के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने हमले का जिम्मेदार संघी को ठहराते हुए फेसबुक पर लिखा कि “नीच संघी ने मुझ पर हमला करवाया। मैं ऐसी नीचता से डरता नहीं। अनेक हमले झेल चुका। नीच संघी के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।”
बता दें कि एक पत्रकार की भूमिका में निष्पक्ष रूप से व्यवस्था पर सवाल करते रहने के लिए राजीव नयन बहुगुणा पिछले कई दिनों से संघ और भाजपा के विरुद्ध फेसबुक पर लिख रहे थे। वहीं 12 घंटे पहले उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर लिखा था कि “क्रूर एवं नीच संघी, मैं तेरी मन की मुराद पूरी न होने दूँगा। तूने गांधी की हत्या की, क्योंकि वह अल्पसंख्यक हिंदुओं को बचाने पाकिस्तान जाने वाला था। ऐ नीच, तेरा मुस्लिम उग्रवादियों से गठबंधन है। आ कभी मेरी हवेली पर, और स्वाद चख मेरी मकई का।”
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से राजीव नयन बहुगुणा को लगातार फेसबुक इनबॉक्स, फोन कॉल पर धमकियां मिल रही थी। जिसके बाद बिते दिन उनपर हमला हुआ। वहीं अब देखना यह होगा की प्रशासन की तरफ से इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।