4 दिन बाद अपहृत किशोरी का मिला शव, जांच में जूड़ी पुलिस
रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में शौच को गई किशोरी का 4 दिन पहले अपहरण हो गया था। जिसके बाद उसका शव गांव के ही एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। इस मामले में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस किशोरी को नहीं तलाश कर पाई। परिजनों द्वारा किशोरी का शव मिल जाने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
मृतका ममता के भाई कृष्ण पाल ने बताया ममता जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है, घर से दिन में करीब ढाई बजे शौच के लिए गई थी। जहां से उसका अपहरण हो गया और आज 4 दिन बाद उसका शव गांव के ही गन्ने के खेत में मिला है। परिजनों ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस केवल घर पहुंच कर पूछताछ करके वापस आ गई थी। आज परिजनों ने ढूंढने के दौरान मृतका का शव पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल लाया गया है। फिलहाल परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना शाहबाद के अंतर्गत मित्रपुर गांव में एक बच्ची की बॉडी मिली है, जो तीन दिन से गायब थी। इस मामले में संबंधित क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रामपुर से शन्नू खान की रिपोर्ट