अंधड़ और बारिश से बिजली विभाग को हुआ 20 लाख का नुकसान
तेज अंधड़ ने ऊर्जा निगम की बिजली सप्लाई का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। बिजली कर्मियों के पूरी रात और गुरुवार दिन भर काम करने के बावजूद सिर्फ गौलापार तैंतीस केवी उपकेंद्र गुरुवार शाम चार बजे चालू हो पाया। ऊर्जा निगम फिलहाल तैंतीस केवी बिजली उपकेंद्रों का नेटवर्क चालू करने में लगा है, इसलिए गौलापार से निकलने वाले दानीबंगर, ट्यूबवेल, कालीचैड़ और एक अन्य 11 केवी फीडर से बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है। ऊर्जा निगम अधिकारियों के मुताबिक गौलापार की दर्जनों रिहाइशी कॉलोनियों में देर रात तक बिजली सप्लाई बहाल होना मुश्किल है। कुछ इलाकों में देर रात सप्लाई आ सकती है।
तेज अंधड़ से बाहरी हल्द्वानी में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
बुधवार शाम छह बजे आए तेज अंधड़ के कारण सबसे ज्यादा नुकसान बाहरी हल्द्वानी में हुआ। कुछ शहरी इलाकों में बिजली सप्लाई देर रात तक चालू हो पाई। कालाढूंगी चैराहा, सुभाष नगर, टीपी नगर, एचएमटी रानीबाग, इंदिरानगर तेरह बीघा और काठगोदाम 132 केवी उपकेंद्र से बिजली सप्लाई गुरुवार तड़के दो बजे तक बहाल हो पाई। बिजली उपकेंद्रों की सप्लाई बहाल होने के बाद ऊर्जा निगम कर्मियों ने उपकेंद्रों से निकलने वाले 11 केवी फीडरों के नेटवर्क को दुरुस्त करने में लगे।
इस कारण कई रिहाइशी इलाकों में बुधवार रात 12 बजे बिजली सप्लाई बहाल हो पाई तो कई इलाकों में गुरुवार तड़के दो से तीन बजे के बीच बिजली सप्लाई बहाल हो पाई। इसके बावजूद काठगोदाम 33 केवी उपकेंद्र से निकलने वाले टाउन सेकेंड और मुखानी फीडरों से बिजली सप्लाई गुरुवार सुबह 9.30 बजे बहाल हो पाई। रानीबाग तैंतीस केवी उपकेंद्र से निकलने वाले गायत्री नगर फीडर की बिजली सप्लाई देर शाम बहाल हो पाई। तिकोनिया के आधे क्षेत्र में बिजली सप्लाई बहाल हो गई तो आधे क्षेत्र में दोपहर और देर शाम बिजली सप्लाई बहाल हुई। नवाबी रोड में भी बिजली सप्लाई शाम छह बजे बहाल हो पाई।