दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी का केस, जानिए क्या है पूरा मामला
मुंबई: यूपी के मुरादाबाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा समेत 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। सोनाक्षी सिन्हा पर आरोप है कि दिल्ली में आयोजित किए गए एक कार्यक्रन में एडवांस पेमेंट किए जाने के बावजूद सोनाक्षी नहीं पहुंची। इस मामले में 32 लाख रुपये का मुकदमा दर्ज किया गया है। सोनाक्षी के अलावा इस मामले में टैलेंट फुल ऑन कंपनी के अभिषेक सिन्हा, मालविका पंजाबी, धूमिल ठक्कर और एडगर सकारिया को आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:पुलवामा आतंकी हमले पर कांग्रेसियों का भाजपा पर वार, पीएम मोदी से मांगे अपने सवालों के जवाब
शिकायत के मुताबिक, मुरादाबाद की एक कंपनी इंडिया फैशन ऐंड ब्यूटी अवॉर्ड के मालिक प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी को इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 37 लाख रुपये देने के लिए तैयार थे लेकिन अंतिम समय पर सोनाक्षी नहीं आ सकीं जिससे कंपनी को नुकसान हुआ। शर्मा का यह भी दावा है कि उन्होंने ऐक्ट्रेस के रहने और सफर करने के लिए 9 लाख रुपये अतिरिक्त भी खर्च किए थे।