गोबर डालने को लेकर हुए विवाद की शिकायत करने कोतवाली सदर आ रही महिला और उसके बेटे को दबंग ने थाने के सामने रोक लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। जी हां आपको बताते चलें की सदर कोतवाली में अपनी शिकायत करने से पहले महिला और उसके पुत्र को सदर कोतवाली पुलिस के ठीक सामने बीच सड़क पर दबंग ने महिला और उसके पुत्र को बाइक से गिराकर जमकर पीटा।
सदर कोतवाली के गांव जमकोहना निवासी रामरानी का गोबर डालने को लेकर उसके ही परिवार के प्रदीप से विवाद हो गया था, जिसकी शिकायत करने महिला अपने पुत्र के साथ सदर कोतवाली आ रही थी। तभी एक दबंग ने बीच सड़क पर महिला और उसके पुत्र को बाइक से गिरा दिया और कोतवाली के ठीक सामने बुरी तरह से पीटने लगा, जिसके बाद पुलिस के पहुचते ही दबंग मौका देख फरार हो गया।
कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने बताया कि महिला का उसके परिवार के ही एक व्यक्ति से गोबर डालने को लेकर विवाद हो गया था। उसकी सूचना देने महिला कोतवाली आ रही थी। पीड़ित महिला ने हमलावर प्रदीप के खिलाफ तहरीर दी है। घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : स्वतंत्र शुक्ला