साईबर हैकरों ने सीएम त्रिवेंद्र रावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं की फेसबुक आईडी की हैक
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं के फेसबुक पेज साइबर हैकरों ने हैक कर लिए हैं। वहीं इसके साथ ही फेसबुक से कई लोगों को अश्लील मैसेज और फोटो भेजे हैं। लोगों को अश्लील मैसेज भेजने के बाद
हैकरों ने आईडी में नाम बदल दिया है। पेज पर फोटो, और प्रोफाइल के वहीं होने के कारण कई लोग जाने-अनजाने में इन हैकरों के संपर्क में आ रहे हैं। इसका फायदा उठाकर हैकर अश्लील मैसेज भेज रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने जारी किया नया फरमान, हर हाल में सुबह 9 बजे तक कार्यालय पहुंचे अफसर, नहीं तो…..
वहीं लोगों ने पुलिस मुख्यालय और साइबर थाने में इसकी शिकायतें दी हैं। वहीं उत्तराखंड पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि फेस बुक आईडी का पासवर्ड तुरंत बदल लें और सावधान रहें। जानकारी के अनुसार सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पंवार, भाजपा कार्यकर्ता सुमित पांडेय, भाजपा नेता राजेश चौधरी, भाजपा नेत्री रीता विशाल समेत कई जिलों में कार्यकर्ताओं की आईडी हैक हुई है।