साइबर अपराधियों के इस नये तरीके को जानिये
साइबर क्रिमिनल्स नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड, एलआईसी पॉलिसी धारकों को ठगने के नित नये तरीके अाजमा रहे हैं। देहरादून में एटीएम पर स्किमर लगाकर अपराधियों ने खाताधारकों के एटीएम कार्डों के क्लोन तक बनाकर लाखों की ठगी कर डाली। देहरादून पुलिस ने इस मामले को खुलासा कर दिया था।
इसमें सीनियर साइबर और फोरेंसिक एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत ने पुलिस को सहयोग किया था। अंकुर चंद्रकांत लोगों को साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक करते रहे हैं। उन्होंने एक नये तरीके के साइबर अपराध से सतर्क करने के लिए साेशल मीडिया पर एक पोस्ट की है।
उन्होंने जिक्र किया है कि 20 अगस्त, 2017 को उनको 09773930617 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि वह कुछ अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहा था और गलती से उसने आपका नंबर डाल दिया, क्योंकि वह उनके फोन नंबर से मिलता जुलता है। इस वजह से एक पासवर्ड आपके फोन पर आएगा। यह नंबर उसको बता दें।
अंकुर बताते हैं कि कुछ देर में मेरे फोन पर पासवर्ड भी आ गया, जो 9335 था। वह व्यक्ति यह कहते हुए लगातार उनसे वो रीसेट कोड मांग रहा था कि इससे वह अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकेगा। जब मैंने उससे उस फोन नंबर से बात करने को कहा, जो मेरे फोन नंबर से मिलता जुलता है ( जैसा कि उसने दावा किया था।)
इस पर उस शख्स का जवाब था कि उस नंबर में उसके पास क्रेडिट नहीं है, इसलिए फोन नहीं कर सकेगा। इस पर अंकुर चंद्रकांत ने अपनी अॉनलाइन इनवेस्टीगेशन शुरू कर दी। उनको पता चला कि वो व्यक्ति वास्तव में उनके अॉनलाइन बैंकिंग के पासवर्ड को रीसेट करने का प्रयास कर रहा था। वो शख्स बड़ा धोखेबाज और साइबर अपराधी निकला।
अंकुर चंद्रकांत बताते हैं कि अगर मैं अपने फोन पर मिले कोड को उस व्यक्ति को बता देता तो वह आसानी से मेरे अॉनलाइन बैंक एकाउंट, मोबाइल एप एकाउंट को रीसेट कर देता। ऐसा करके साइबर अपराधी उनको बड़ा नुकसान पहुंचा सकता था। साइबर अपराधी इस तरह की फोन कॉल्स करके लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं।
सीनियर साइबर एक्सपर्ट लोगों को सावधान और अधिक सतर्क रहने की अपील करते हैं। वो बताते हैं कि साइबर अपराधी अब रोजाना अपराध करने के तरीकों को बदल रहा है। साइबर अपराधियों की निगाहें लोगों की मेहनत की कमाई पर हैं। इस तरह की कॉल की सूचना पुलिस और साइबर एक्सपर्ट तक जरूर पहुंचाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें।
NEWS : 50 लाख की ठगी मामले में
NEWS : झारखंड के जामताड़ा के आठवीं और दसवीं क्लास के दो छात्रों ने लोगों को झांसा देकर कम से
Cyber Crime : खराब फोन को कबाड़ समझकर
Cyber Crime : अगर आप एक पुराने, टूटे हुए फोन को कबाड़ मान रहे हैं तो आप अपने जीवन की
Cyber Attack : 64% एशियाई कंपनियां हुईं साइबर
Cyber Attack : डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ने दुनिया में साइबर हमलों का खतरा बढ़ा दिया है। ऐसे में एशिया की 10