हल्द्वानी में दमुवाढूंगा में पनचक्की के पास रहने वाले एक फौजी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने झांसा देकर एक लाख तीस हजार रुपये की शापिंग कर डाली। रुपये निकलने का मैसेज आने पर फौजी के पैरों तले जमीन खिसक गई। परेशान फौजी ने कोतवाली पहुंचकर आपबीती बताई। पुलिस ने मामले की जांच सर्विलांस सेल को हस्तांतरित कर दी है।
मोबाइल नंबर पर आया अज्ञात व्यक्ति का फोन
मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में रहने वाले फौजी हीरा सिंह पंवार के पत्नी बच्चे यहां पनचक्की चैराहे के पास किराये के मकान लेकर रहते हैं। हीरा सिंह मणिपुर की राजधानी इम्फाल में तैनात है। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आया था। दोपहर में कोतवाली पहुंचे हीरा सिंह ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया।
फोन करने वाले ने खुद को एसबीआइ के मुम्बई स्थित हेड ऑफिस का अफसर बताया। उसने खाता रिन्युअल कराने और एटीएम को अपडेट करने का झांसा देकर कार्ड के 14 डिजिट का नंबर पूछा। नंबर बताने के कुछ देर बाद ही उसके अकाउंट से 1.30 लाख रुपये निकल गए। ठगी का अहसास होने पर फौजी भागते हुए तुरंत कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने फौजी को अकाउंट ब्लाक कराने की सलाह देकर जांच सर्विलांस सेल को सौंपी है।