देहरादून के 23 बैंक खातों पर साइबर अटैक

देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो


देहरादून के 22 से अधिक बैंक खातों पर साइबर अटैक करके 10.5 लाख रुपये निकाल लिए गए। नेहरू कॉलोनी पुलिस को अब तक इस ठगी की 23 तहरीर मिल चुकी हैं, जिनमें खातों से ढाई हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक की रकम निकाले जाने की सूचना है।साइबर एक्सपर्ट ने शुरुआती जांच में इसको एटीएम कार्डों की क्लोनिंग माना है। यह रकम जयपुर में निकाली गई।  एसएसपी ने मामले की जांच और साइबर क्रिमिनल की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और पुलिस की टीमों का गठन किया है। उधर, एटीएम कार्डों की क्लोनिंग करके इतनी बड़ी रकम निकाले जाने की सूचना से खाताधारकों में बेचैनी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *