![दो दिन की बारिश से फसलें तबाह, किसानों के चेहरे पर मायूसी](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/03/WhatsApp-Image-2020-03-07-at-3.37.48-PM.jpeg)
दो दिन की बारिश से फसलें तबाह, किसानों के चेहरे पर मायूसी
बिछिया (बहराइच) तराई इलाके में हो रही बे मौसम बारिश रहे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। वहीं मूसलाधार बारिश से जगह जगह सड़कों पर जल भराव भी हो गया। जिसके कारण लोगों भारी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने पांच से सात मार्च तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया था। जो पूरी तरह सच साबित हुआ। जिले में गुरुवार की सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली थी। ऐसे में गुरुवार को कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में हल्की बारिश भी हुयी थी।
लेकिन शुक्रवार की सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर से तेज हवाओं के साथ देर रात मूसलाधार बारिश हुई। कई जगहों पर ओले भी गिरे। तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से सुजौली क्षेत्र के बर्दिया, फकीरपुरी, विशुनापुर, चहलवा, चफरिया, बरखड़िया, मटेही आदि जगहों पर किसानों की खड़ी गेंहूँ की फसलें जमीन पर लेट गयी हैं। जो बर्बादी की कगार पर हैं।
किसानों ने बारिश से मशूर की खेती में क्षति का अनुमान लगाया है। शनिवार की सुबह खिलखिलाती धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन कड़ी धूप के बाद दोपहर 3 बजे अचानक मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ और कुछ ही देर में झमाझम बारिश होने लगी। कई घंटे बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बहराइच, उत्तरप्रदेश से मो0 उवेश रहमान की रिपोर्ट