Crime News: मसूरी में साइबर क्राइम रैकेट का पर्दा फाश, पांच आरोपी गिरफ्तार । Nation One

crime news

Crime News: शनिवार की रात एएचटीयू की टीम ने मसूरी में सैक्स रैकेट चला रहे कुछ आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है और गिरफतार किया है ।

जानकारी के मुताबिक, दबोचे गए आरोपियों में से तीन पुरूष है जबकि दो महिलाएं है । ये आरोपियों की गैंग मसूरी आने वाले पर्यटकों को स्पा सर्विस के नाम पर Whatsapp और ऑनलाइन साइट ‘जस्ट डायल’ से संपर्क कर शिकार बनाता था ।

इसी के साथ पुलिस ने इनके पास से एक कार भी बरामद की है जिसके जरिए महिलाओं को ठिकाने तक पहुंचाया जाता था ।

पर्यटकों को भेजते थे लड़कियों के फोटो

पुलिस ने बताया कि मसूरी में आने वाले कई पर्यटकों को ऑनलाइन लड़कियों की फोटो भेजकर सौदा तय किया जाता था और ग्राहकों से गैंग ऑनलाइन पेमेंट लेता था । इसके बाद लड़कियों को कार के जरिए तय स्थान पर भेजा जाता था ।

Crime News: आरोपियों के खिलाफ शिकायत हुई दर्ज

बता दें कि, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को शहर में चल रहे इस गैरकानूनी व्यापार की शिकायतें मिल रही थी । जिसके चलते Anti Human Trafficking Unit देहरादून की टीम को रैकेट का भंडाफोड़ करने का जिम्मा सौंपा गया ।

दरअसल हरियाणा के कुछ लोग Spa Service के नाम पर देह व्यापार के लिए बाहरी राज्यों से महिलाओं को लाकर उन्हें Whatsapp और Online Sex Racket में फासते थे ।

इसे भी पढ़े – Uttarakhand: उत्तराखंड में हर व्यक्ति का बनेगा हेल्थ आईडी कार्ड – धन सिंह रावत | Nation One

सभी आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में गैरकानूनी व्यापार चलाने पर मुकदमा दर्ज किया है । इसी के साथ पुलिस ने इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, टैबलेट और नकद धनराशि भी बरामद की है ।

एक आरोपी मौके पर फरार

बता दें कि, एएचटीयू के इंचार्ज हेमंत खंडूरी ने बताया कि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है । जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है ।

वहीं भट्टा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रावत ने एसडीएम से मांग की है कि, जिस होटल में सैक्स रैकेट पकड़ा गया है, उसके दस्तावेजों का जाचं की जाए । साथ ही क्षेत्र में स्थित सभी होटलों की जांच जरूरी है ।

इसे भी पढ़े – Entertainment News: Karan Mehra ने Nisha Rawal पर लगाया Extramarital Affair का आरोप, कहा- कुछ ऐसा… | Nation One

असामाजिक गतिविधियों से ग्राम पंचायत की बदनामी होती है इसलिए ऐसे होटलों के संचालकों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिेए ।

Crime News: शहर के स्पा सेंटरों पर पुलिस तैनात

शहर कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि शहर के स्पा सेंटरों की समय-समय पर चैकिंग की जा रही है, साथ ही स्पा संचालकों को चेतावनी भी दी गई है । बता दें कि, गिरफ्तार सभी लोगों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है ।