Crime News : महज 50 रुपये के लिए कर दी दोस्त की चाकू मारकर हत्या | Nation One

Bengaluru News

Crime News : कर्नाटक में बेंगलुरू के बसवेश्वरनगर थाना क्षेत्र में एक दोस्त ने महज 50 रुपये के विवाद में अपने 24 वर्षीय मित्र की हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) डॉ. संजीव एम. पाटिल ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात की है और उन्होंने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान लगगेरे निवासी शिवमाडु के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक शिवमडू और आरोपी शांतकुमार बचपन के दोस्त थे। हालांकि दोनों के घर अलग-अलग इलाकों में थे, लेकिन वे कुरुबरहल्ली सर्कल के पास रोजाना मिलते थे। शिवमडू ऑटो ड्राइवर था, और आरोपी शांतकुमार फूड डिलीवरी का काम करता था।

Also Read : Uttarakhand : आबकारी विभाग का ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान, 3 दुकानों पर 30 हजार का जुर्माना | Nation One
Also Read : Shehnaaz Gill Walk : दुल्हन बनकर सामने आईं शहनाज गिल, स्टेज पर ठुमके लगाकर लूटी महफिल | Nation One

Crime News : 50 रुपये को लेकर मारपीट

मंगलवार रात वे दोनों अन्य दोस्तों के साथ मिले और शाम को क्रिकेट खेला। क्रिकेट खेलने के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे वे एक साइबर सेंटर गए। इस दौरान आरोपी ने शिवमडू की जेब से 50 रुपये निकाल लिए।

इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि मारपीट के बीच आरोपी शांतकुमार ने चाकू से शिवमडू पर हमला कर दिया। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Also Read : Good News : गढ़वाल विवि की प्रोफेसर मंजुला की कहानी ‘उजास कहां है’ पर जल्द बनेगी फिल्म | Nation One
Also Read : Uttar Pradesh: अब एक ही दिन में पाएं Learning Driving License, मोबाइल पर आएगा रिजल्ट | Nation One