Crime News: घर में घुसकर कर दी 15 वर्षीय प्राची की चाकू से हत्या, पढ़े पूरी खबर | Nation One

crime news

Crime News: हिमालायी राज्यों में आपराधिक गतिविधियों के मामलो मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं एक ताजा मामला हिमाचल प्रदेश का आया है।

बता दें कि ऊना जिला के प्रताप नगर में 15 वर्षीय युवती की आसिफ मोहम्मद ने चाकू से गला काट कर हत्या कर दी।

वहीं सूत्रो के मुताबित आरोपी आसिफ अखबार बांटने का काम करता है। पुलिस ने देर रात आरोपी को दबोचा है औऱ अब शुक्रवार यानी आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार हिमाचल के ऊना जिले में स्थित प्रताप नगर में प्राची राणा पुत्री अजय राणा मंगलवार को घर में अकेली थी। और अखबार  वाले ने इसी चीज का फायदा उठाया है।

वह इस दौरान घर में घुस गया और घर में अकेली प्राची को देख उसका चाकू से गला काट कर मार डाला।

इसे भी पढ़े – Entertainment News: RRR की सक्सेस पार्टी मे Rakhi Sawant ने Aamir Khan-Johnny Lever संग दिए पोज, अजीबोगरीब हेयर स्टाइल से लोगो को किया बेहाल | Nation One

बता दें कि मृतका के माता-पिता सरकारी शिक्षक है और रोज की भांति अपने स्कूल के लिए गए थे। लेकिन मंगलवार दोपहर को परिजनों का बेटी को फोन किया तो उधर से कोई ज़बाब नहीं मिला।

शाम को जब मां घर लौटी तो 15 वर्षीय बेटी घर की ही लॉबी में खून से लथपथ मृत हालत में मिली, जिसे देख मां सुन्न रह गई औऱ  हाथ – पैर फुल गए।

Crime News:  क्या रही वजह

बता दें कि यह मामला लव जिहाद का है। गौतरलब है इन दिनों लव जिहाद  अपने चरम पर है। आए दिन ऐसी अनेकों घटनाएं सामने आ रही है। यह मामला भी एक तरफा प्यार का है। आरोपी प्राची से एकतरफा प्यार करता था। इसी की वजह से उसने हत्या को अंजाम दिया।