योगी राज में नहीं थम रहे अपराध, लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बना हुआ है सवाल
योगी राज में अभी भी सूबे की क़ानून व्यवस्था, ख़ास कर लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल बना हुआ है। ऐसा ही मामला समाज को घृणित करने वाला आजमगढ़ जिले से है। जहां एक बार फिर भाई-बहन का रिश्ता शर्मसार हुआ, जहां एक चचेरे भाई ने अपनी बहन से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। परिजन खून से लथपथ पीड़िता किशोरी को जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सक के न मिलने पर वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और चिकित्सा की व्यवस्था की गयी। वहीं रेप के बाद आरोपी चचेरे भाई मौके से फरार हो गया।
बता दें कि आजमगढ़ जिले की सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी घर के बाहर खड़ी थी। तभी उसके पड़ोस में रहने वाला चचेरे भाई किसी बहाने उसको खींचकर घर में ले गया और अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता चीखती रही लेकिन उसकी आवाज काफी देर के बाद सुनने पर परिजन पहुंचे। परिजन के पहुंचते ही आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो खून से लथपथ गंभीर हालत में पीड़िता बेहोशी हालत में जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
आजमगढ़ से राकेश वर्मा की रिपोर्ट