Crime : असद-गुलाम के एनकाउंटर के बाद STF के रडार पर गुड्डू मुस्लिम, मिली लोकेशन की जानकारी | Nation One
Crime : उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद अब गुड्डू मुस्लिम यूपी एसटीएफ की टीम की रडार पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसटीएफ को गुड्डू मुस्लिम के लोकेशन की सूचना मिली है, जिसके बाद उसे घेरने की कोशिश की जा रही है।
यूपी एसटीएफ की टीम उमेश पाल हत्याकांड के बाद से लगातार गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी हुई है। मेरठ से जिस मार्केट से होते हुए वह फरार हुआ है, वहां के कई ठिकानों की सूचना एसटीएफ को मिली है।
यूपी एसटीएफ उसे जिंदा पकड़ने की कोशिश कर रही है। यूपी एसटीएफ को जहां-जहां से इनपुट मिल रहे हैं, वह उसी जगह पर छापेमारी कर रही है। गुड्डू मुस्लिम पर भी यूपी पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।
Crime : असद अहमद का गुरुवार को एनकाउंटर
माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद अहमद का गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया गया है। यूपी STF की टीम ने झांसी में असद और एक शूटर गुलाम को भी मुठभेड़ में मार गिराया। झांसी में डिप्टी एसपी नवेंदु और विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
पुलिस ने दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं। इस संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया अतीक अहमद का बेटा असद और एक शूटर गुलाम दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। झांसी में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में दोनों मारे गए।
माफिया अतीक अहमद अपने बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर कोर्ट में रोते हुए चक्कर खाकर गिर गया, जिसके बाद कोर्ट में डॉक्टरों को बुलाया गया। वहीं, शूटर गुलाम के परिवार ने कहा है कि वह उसके शव को लेने नहीं जाएंगे, क्योंकि वह एक हत्या का आरोपी था।
Also Read : Crime : माफिया अतीक के बेटे और भाई की दंबगई का सनसनीखेज वीडियो, देखें वीडियो | Nation One