
Crime : नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप, यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान पर मामला दर्ज | Nation One
Crime : मुरादाबाद के फेमस यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान समेत तीन लोगों पर गैंगरेप का मामला दर्ज। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी ने उस पर गर्भपात का दबाव बनाया फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता का कहना है कि नौकरी देने के नाम पर पहले आरोपी ने उसे बुलाया, फिर उसके दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियों बनाकर उसे बैल्कमेल किया।
Crime : 2021 में यूटुबर से मिली थी पीड़िता
पीड़िता का कहना है यूटियूबर अब्दूल्ला पठान से 2021 में मिली थी। तब आरोपी ने महिला को 15 से 20 हजार रूपये में अपने मेडिकल स्टोर पर नौकरी पर रखने लिए प्रस्ताव रखा था।
साथ ही ये भी कहा कि कई महिलाएं उनके दवाखाने में काम करती हैं और तुम उनके साथ रहोगी तो खाना पीना हमारी तरफ से रहेगा। आरोपी ने उसे किराए पर कमरा भी दिलाया।
Crime : नशीली दवा खिलाकर किया रेप
पीड़िता युवती ने तहरीर में बताया जनवरी 2023 में आरोपी ने नशीली दवा खिलाकर उसके से साथ रेप किया साथ ही उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। इसके बाद से लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा।
युवती ने अपनी तहरीर में ये भी बताया की 6 जून 2024 को अब्दूल्ला पठान का अपने साथियों के साथ आया और उसके माथे पर तमंचा लगाकर उसके साथ रेप किया।
Also Read : News : लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए सेना अध्यक्ष, लेंगे मनोज पाण्डेय की जगह | Nation One