Crime : 11 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस | Nation One

Digital Rape

Crime : उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना इलाके में 11 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। बच्ची के परिजन मामले में कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते थे, जिस वजह से उन्होंने पुलिस में भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया, उनका कहना था कि बच्ची काफी समय से बीमार थी।

वहीं जानकारी के लिए बता दे कि पुलिस को मामले की जानकारी एक्स से जरिए मिली। जिसके बाद पुलिस द्वारा बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया गया, तब जाकर हकीकत सामने आई। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि बच्ची को कुछ नशीला प्रदार्थ भी खिलाया गया था। जिस वजह से बच्ची का विसरा सुरक्षित किया गया है। साथ ही अभी तक परिजनों की ओर से मामले पर कोई शिकायती पत्र नहीं आया है. वहीं पुलिस द्वारा अब एक्स पर मामले को उजागर करने वाले व्यक्ति को ढूंढा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार फैक्ट्री में काम करने के लिए बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला परा फरीदपुर में ही रहते है. शनिवार को बच्ची के माता पिता दोनों होली खेलने घर से बाहर गए हुए थे. घर में उनकी 11 साल की बेटी अकेली थी. इसी बीच पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी 11 साल की बेटी जमीन पर पड़ी है और उसकी मौत हो चुकी है. जिसके बाद जब माता-पिता घर पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कि तो परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी 11 साल की बेटी के पेट में दर्द रहता था. शायद उसी के चलते मौत हो गई होगी.

वहीं पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद हत्या की पुष्टि होने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. और मामले की और गहनता से जांच की जा रही है, फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।

Also Read : News : औरंगजेब की कब्र को लेकर हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात | Nation One