महिला क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जिस पर हर भारतीय को गर्व होगा। बता दें कि मिताली राज महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गई है। मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पीछे छोड़ा है।
बता दें कि 38 साल की मिताली राज के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10337 रन हो गए है। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान एडवर्ड के नाम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 10273 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस कड़ी में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे स्थान पर है। उनके लिए इस उपलब्धि को हासिल करने में कई साल लग सकते हैं।
आपको बता दें कि मिताली राज इन दिनों में टीम के साथ इंग्लैंड में है। शनिवार को वन डे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। मिताली ने शानदार पारी खेलते हुए 86 गेंदों पर 75 रन बनाए। हालांकि, भारतीय टीम सीरीज हार चुकी है। सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को हराया था।