COVID-19 : पहले जैसी नहीं रहेगी धरती, कोरोना ने दुनिया को बदला | Nation One
कोरोना महामारी पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भविष्य में धरती पहले जैसी नहीं रह जाएगी, उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाली घटनाओं को प्री या पोस्ट कोविड के तौर पर याद रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब इस महामारी के लिए बेहतर समझ विकसित हो चुकी है, हमारे पास महामारी को हराने के लिए टीका उपलब्ध है, हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपने फ्रंटलाइन वर्कर, नर्स, चिकित्सकों और दूसरे लोगों को सैल्यूट करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महामारी के दौरान जिन लोगों की जान गई है उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। प्रधानमंत्री वेसाक ग्लोबल सेलिब्रेशन को संबोधित कर रहे थे, इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मौसम बदल रहे हैं, ग्लेशियर पिघल रहे हैं, नदियों और जंगलों में बदलाव आ रहे हैं, हम अपनी धरती को घावों के साथ नहीं रख सकते, भगवान बुद्ध ने प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाने की नसीहत दी है और भारत भी भगवान बुद्ध के रास्ते पर चलते हुए पेरिस एग्रीमेंट का पालन कर रहा है।