Covid 19 : सावधान ! फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, इन 14 जिलों में सबसे ज्यादा खतरा | Nation One
Covid 19 : देशभर में एकबार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। वायरस को लेकर सरकार की और से स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है।
H3N2 इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ कोरोना का जोखिम तेजी से बढ़ रहा है। वहीं बीते कुछ दिनों में कई राज्यों ने वायरस के मामलों में वृद्धि की जानकारी दी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार देश के 14 राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है, यहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज की गई है। संक्रमण की नई लहर को काबू में रखने के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
Covid 19 : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी लिए दिशानिर्देश
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पिछले हफ्ते महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना को लेटर लिख तत्काल प्रभाव से उपायों को लागू करने को कहा था। विशेषज्ञों ने कोरोना के मामलों में हालिया बढ़ोतरी के लिए एक्सबीबी1.16 वेरिएंट को जिम्मेदार ठहराया है।
Covid 19 : 34 जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में इजाफा
एक रिपोर्ट में 12 से 18 मार्च के बीच के आंकड़ों के अनुसार, देश के 34 जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी के बीच है। आपको यह जानकार हैरानी होग कि 14 मार्च तक कोविड़-19 के बढ़ते मामलों की संख्या केवल 15 थी।
इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना कितनी तेजी से फैल रहा है। चार दिनों के अंदर 20 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है।
Covid 19 : इन राज्यों में तेजी से बढ़ रही है पॉजिटिविटी रेट
— गोवा
— गुजरात
— हिमाचल प्रदेश
— हरियाणा
— केरल
— मध्य प्रदेश
— राजस्थान
— तमिलनाडु
Covid 19 : इन में सबसे ज्यादा खतरा
- दिल्ली
— दक्षिण
— उत्तर-पूर्व
— पूर्व - महाराष्ट्र
— औरंगाबाद
— कोल्हापुर
— पुणे
— अहमदनगर
— सांगली नासिक
— अकोला और सोलापुर - कर्नाटक
— बेंगलुरु अर्बन
— मैसूरु
— शिवमोग्गा
Covid 19 : संक्रमण रोकने के लिए नई गाइडलाइंस
कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स द्वारा जारी संशोधित दिशानिर्देशों में कहा गया है, हल्के रोग के दौरान कॉर्टिको स्टेरॉयड की सिफारिश नहीं की जाती है। तेजी से बढ़ रहे मध्यम या गंभीर बीमारी वाले लोगों के लिए आग्रह किया गया है।
गंभीर बीमारी या आईसीयू में भर्ती होने के 24-48 घंटों के भीतर टोसिलिजुमैब Tocilizumab पर विचार करें। दिशा-निर्देशों में आधिकारिक विज्ञप्ति में हल्के लक्षणों वाले मरीजों के मामले में आग्रह किया गया है।
— शारीरिक दूरी
— इनडोर मास्क का उपयोग
— हाथों की स्वच्छता
— रोगसूचक प्रबंधन (हाइड्रेशन, एंटी-पायरेटिक्स एंटीट्यूसिव)
— तापमान और ऑक्सीजन की निगरानी
Also Read : Covid 19 : कोरोना के खिलाफ एक और कदम, भारत की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को DCGI की मंजूरी | Nation One