आजम खान के खिलाफ कोर्ट ने फिर जारी किया गैर जमानती वारंट, पढ़े पूरी खबर
सपा सांसद आजम खान लगातार अपने विरुद्ध चल रहे कई मामलों में कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते लगातार उन पर कोर्ट का शिकंजा कसता जा रहा है। जहां उन पर पहले से ही कई मामलों में जमानती और गैर जमानती वारंट जारी हैं, तो वही उन पर 82 की भी कार्रवाई की जा चुकी है। जिसके चलते पूर्व में संबंधित थाना द्वारा मुनादी की प्रक्रिया भी की जा चुकी है। आज रामपुर की एडीजे 6 कोर्ट में आजम खान के विरुद्ध पांच मामलों में सुनवाई होनी थी जिसके बाद कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आजम खान को गैर जमानती वारंट जारी किया है। वही पूर्व में की गई मुनादी की कार्रवाई की पूर्ण प्रक्रिया ना होने पर कोर्ट ने दोबारा आजम खान के विरुद्ध मुनादी करने के आदेश दिए हैं।
इस संबंध में सरकारी वकील राम अवतार सैनी ने बताया सपा सांसद आजम खान के विरुद्ध एडीजे 6 कोर्ट में पांच मामलों में सुनवाई थी। जिसमें आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में हाई कोर्ट से स्टे आ गया है। जिसमें उन्हें 4 हफ्ते का समय दिया गया है। उसकी अगली सुनवाई 2 मार्च 2020 को होगी।
वहीं सरकारी वकील राम अवतार सैनी ने बताया अब तक आजम खान के विरुद्ध 4 मामलों में 82 की कार्रवाई हो चुकी है। जिसमें से एक मामले में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्टे दाखिल किया गया है। जिसके बाद अब आजम खान के विरुद्ध 3 मामलों में 82 की कार्रवाई शेष बची है। वही एक मामले में मुनादी पूर्ण प्रक्रिया ना होने पर कोर्ट द्वारा दोबारा से मुनादी करने के आदेश दिए गए हैं, जो संबंधित थाना द्वारा पुनः कराई जाएगी।
रामपुर से शानू खान की रिपोर्ट