IMA में कोरोना की दस्तक से हड़कंप! 110 अधिकारी-जवान पाए गए पॉजिटिव | Nation One
भारतीय सेना के लिए अफसर तैयार करने वाली इंडियन मिलट्री अकैडमी में एक साथ 50 फीसदी से ज्यादा सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से सैन्य-एकेडमी प्रशासन में खलबली है। जानकारी के अनुसार अभी तक 110 अफसर-जवान और जेंटल मैन कैडेट कोरोना संक्रमित मिले हैं।
वहीं इतनी ज्यादा तादाद में अपने अफसर-जवान-केडेटों के संक्रमित मिलने से एकेडमी के साथ ही सेना प्रशासन बहुत सतर्क हो गया है। बता दें कि इंडियन मिलिट्री एकेडमी के सेक्शन हॉस्पिटल से 217 सैंपल लिए गए थे। एकेडमी ने पहले से ही कोरोना को ले के तमाम सावधानियां अपनाई हुई थी। यहां तक की पासिंग आउट परेड भी बिना बाहरी दर्शकों और केडेटों के अभिभावकों के आयोजित किया गया था।
बता दें कि क्रेडिट ओके एक साथ ट्रेनिंग करने और रहने सोने को इतनी अधिक तादाद में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की वजह माना जा रहा है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अकादमी में तैनात कुछ अधिकारियों, जवानों और कैडेट्स की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। अकादमी के सेक्शन अस्पताल से ही 217 अधिकारियों, जवानों व कैडेटों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से आधे से ज्यादा सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।