कोरोना टीकाकरण में बड़ा फर्जीवाड़ा, नए पंजीकरण पर लगी रोक | Nation One
देहरादून : कोरोना टीकाकरण में कुछ लोगों के फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी में सबसे आगे रहकर काम करने वाले स्वास्थकर्मी और अन्य विभागों के कर्मियों के नाम पर टीकाकरण में गड़बड़ी सामने आई है।
बता दें कि टीकाकरण में हुई गड़बड़ी को लेकर दोनों श्रेणी के लोगों के कोरोना टीकाकरण के लिए नए पंजीकरण कराने पर रोक लगा दी गई है।
केंद्र की ओर से मिली गाइडलाइन का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप कुमार डिमरी ने जिले के सभी सरकारी और निजी कोरोना टीकाकरण केंद्रों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।