कोरोना वायरस ने जहां देश में लाखों लोगो की जान ले ली है। वहीं सभी को कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है। हाल ही में भारत में तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। तीनों वैक्सीन अपने अंतिम चरण में है। भारत की नजर इस समय भारत बायोटेक कंपनी ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) के साथ मिलकर बनाई कोरोना वैक्सीन ‘Covaxin’ पर टिकी है।
सुत्रों के मुताबिक, भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन फरवरी में आ सकती है। माना जा रहा है कि वैक्सीन फरवरी में आती है तो इसकी लॉन्चिंग अनुमानित समय से काफी पहले होगी, क्योंकि अबतक कहा जा रहा था कि यह वैक्सीन अगले साल की दूसरी तिमाही यानी 2010 के अप्रैल से जून के बीच आएगी।
बता दें कि, देश के 14 राज्यों में से करीब 30 जगहों पर कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल किए जाने की योजना है। हर वॉलेंटियर को वैक्सीन या प्लेसीबो की दो डोज दी जाएंगी। कंपनी का यह भी कहना है कि हर अस्पताल में करीब दो हजार वॉलेंटियर्स ट्रायल में शामिल होंगे।