
आजादी के जश्न मे कोरोना पड़ जाएगा फीका, कोरोना वायरस को सीएम करेगे सम्मानित | Nation One
देवभूमि उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोनाकाल के इस मुश्किल समय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का फैसला लिया है।
इसके तहत 15 अगस्त का मुख्य समारोह परेड ग्राउंड के स्थान पर पुलिस लाइन में होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 10 बजे यहां ध्वजारोहण के बाद संबोधित करेंगे। समारोह में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा। जिनके चयन की जिम्मेदारी नगर विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन या मुशायरा नहीं होंगे।
कार्यक्रमों में सोशल डिसटेंसिंग के मानदंडों सख्ती से पालन किया जाएगा। मुख्य सचिव ने सचिवालय तथा मुख्य समारोह में सैनिटाइजेशन, सैनिटाइजर एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन सचिव सूचना दिलीप जावलकर द्वारा किया गया।
नेशन वन से श्वेता सिंह की रिपोर्ट