Corona Virus New Variant : टेंशन बढ़ाएगा कोरोना का नया वेरिएंट ‘XE’, ओमिक्रॉन से 10 गुना ज्यादा संक्रामक | Nation One
Corona Virus New Variant : एक बार फिर कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है। चीन लॉक हो गया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जताई है। नए म्यूटेंट वेरिएंट XE ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बीए.2 से 10 गुना ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।
ओमिक्रॉन के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब दूसरे कोविड 19 के एक नए म्यूटेंट वेरिएंट XE की चेतावनी दी है। XE ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन बताया जा रहा है।
डब्ल्यूएचओ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि जब तक ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में कोई बड़ा बदलाव नहीं आता है, तब तक इसे ओमिक्रॉन से ही जोड़कर देखा जाएगा।
Corona Virus New Variant : BA.2 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक
रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कम्यूनिटी ग्रोथ रेट BA.2 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक होने का संकेत दिया गया है। हालाँकि, इसकी पुष्टि के लिए डेटा की आवश्यकता होती है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बीए.2 सब-वेरिएंट अब दुनिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बन गया है। जो अनुक्रमित मामलों की संख्या का लगभग 86 प्रतिशत है।
Corona Virus New Variant : 600 से ज्यादा XE मामलों की पुष्टि
बता दें कि सबसे पहले 19 जनवरी को यूके में एक्सई स्ट्रेन का पता चला था और तब से अब तक 600 से ज्यादा एक्सई मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इसकी संक्रामकता, गंभीरता या उनके खिलाफ कोविड-19 टीकों की प्रभावशीलता के बारे में निष्कर्ष निकालने के लिए अभी पर्याप्त सबूत नहीं हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के 21 राज्यों में कोरोना फैसल गया है। अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह भी नहीं है। इसके साथ ही ऑफिसों में काम करने वाले कर्मचारी अपने टेबल के नीचे ही बिस्तर लगाकर रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Amethi : रास्ता न होने से कीचड़ से गुजरते हैं छात्र और शिक्षक | Nation One