चीन में फैल रहे कोरोना वायरस के चलते अलर्ट के बीच चीन की राजधानी बीजिंग में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र का युवक घर वापस लौट आया है। चीन से वाया श्रीलंका होते हुए हिंदुस्तान आने पर उसकी तीन जगह मेडिकल जांच हुई है छात्र के यहां लौटने पर आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम सरसावा में छात्र के घर पहुंच गई।
आपको बता दे कि सहारनपुर के कस्बा सरसावा के मोहल्ला चौधरियां निवासी मैकेनिकल इंजीनियर चौधरी प्रदीप के बेटे नवदीप सिंह चीन की राजधानी बीजिंग में स्थापित सरकारी कैपिटल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। नवदीप एमबीबीएस के तृतीय वर्ष का छात्र है। नवदीप इन दिनों चीन में फैल रहे कोरोनावायरस के खौफ के चलते भारत अपने घर वापस लौटा है।।
नवदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के चलते चीन हाई अलर्ट पर है। लेकिन अभी यह वायरस विशेष रूप से चीन के वुहान शहर में प्रभावित है पूरी दुनिया में अलर्ट होने के बाद उनके घर पर भी परिजनों को उनकी चिंता होने लगी थी। इसके लिए वह 16 फरवरी तक की छुट्टी लेकर श्रीलंका के रास्ते दिल्ली होते हुए आये है।