
Corona Update : महाराष्ट्र के बडनेरा से विधायक रवि राणा की हालत बिगड़ी | Nation One
महाराष्ट्र के बडनेरा से विधायक रवि राणा कोरोना के चलते काफी दिनों से आम जान की सेवा में लगे हुए थे। वो अपने क्षेत्र के हर गली कूचे में जाकर गरीब लोगों में रसद पानी की साहयता कर रहे थे। उन्हीं के साथ अमरावती की सांसद और उनकी धर्मपत्नी नवनीत रवि राणा भी जन कल्याण में लगी हुई थी और लोगों में खाना, अनाज, जरुरी चीज़ें, सैनिटाइजर आदी बाटने का काम कर रही थी,
लेकिन पिछले दो दिनों से रवि राणा तेज बुखार की चेपट में आ गए हैं। एहतियात बरतते हुए उन्हें अमरावती के रेडियन्त असप्ताल मे दाखिल किया गया। रेडियन्त असप्ताल के डॉक्टरों ने बताया उन्हें 103/104 तापमान का तेज बुखार है,
उनका कोरोना टेस्ट होने के लिए सैंपल ले लिए गए है, जैसे ही रिपोर्ट आएगी तभी बता पाएंगे उन्हें कोरोना हुआ है या नहीं। रवि राणा की तबियत खराब के चलते भी श्रीमती नवनीत राणा ने लोगों को भरोसा दिलाया की उनतक मदद पहुँचती रहेगी। उन्होंने समर्थकों से अस्पताल में भीड़ जमा ना करने की भी अपील की है और कहा है उनके पति के जल्दी स्वस्थ होने के लिए लोग घर से ही प्रार्थन करें।
दिल्ली से पुनीत गोस्वामी की रिपोर्ट