Corona testing at home : अब घर पर ही रहकर कराएं कोरोना जांच, इन नंबरों पर करें फोन | Nation One

उत्तराखंड सरकार ने तीन निजी लैबों को कोविड जांच के लिए सैंपल के होम कलेक्शन की अनुमति दे दी है। इसके तहत सैंपल लेने वालों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।

बता दें कि पूर्व में विवाद होने के कारण होम सैंपल कलेक्शन का काम बंद कर दिया गया था। इसको लेकर सवाल भी उठाए जा रहे थे।

फाउंडेशन फॉर कम्यूनिटी डेवलपमेंट के संस्थापक अनूप नौटियाल का साफ कहना था कि टेस्टिंग बढ़ाने के लिए सरकार को कोरोना के सैंपल घरों से लिए जाने की अनुमति देनी चाहिए।

अब प्रदेश सरकार ने एसआरएल लैब, डॉ.लाल पैथ लैब और बौंठियाल पैथ लैब को इसकी अनुमति दे दी है।

शासन के मुताबिक अभी यह अनुमति सिर्फ देहरादून जिले के लिए ही है। देहरादून में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी स्थिति को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।

इन नंबरों पर कर सकेंगे फोन


एसआरएल लैब- 8755518825, 8077105180, 8941 915368, 8979743406

डॉ.लाल पैथ लैब- 9634530578, 7983872442, 8630984970

बौंठियाल लैब- 9634884491, 7465892516