Corona : देश भर के अस्पतालों में आज होगी मॉक ड्रिल, पूरी हुई सभी तैयारियां | Nation One
Corona : चीन में कोरोना से लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया लगातार कोरोना की स्थिति और तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें कर रहे हैं।
उन्होंने देशभर के लगभग 100 पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट और चिकित्सकों के साथ कोरोना के खतरों से निपटने को लेकर बैठक में चर्चा की, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा कि “देश में कोविड सम्बंधित अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने स्तर पर इसमें भाग लेंगे।”
Corona : अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए तैयारी
इस मॉक ड्रिल के जरिए देशभर के अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों के बारे में जायजा लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी हास्पिटलों का दौरा कर सकते हैं।
इसके साथ ही दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के विभिन्न एयरपोर्टों पर कोरोना की रेंडम टेस्टिंग शुरू हो गई है, जिसके बारे में खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है।
Corona : मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना से निपटने की तैयारियों का लिया जाएगा जायजा
मॉक ड्रिल के जरिए सभी जिलों के स्वास्थ्य सुविधाओं की संख्या, आइसोलेशन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन, ICU, वेंटिलेटर सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जायजा लिया जाएगा। इसके साथ ही एसेंशियल दवाओं, पीपीई किट, एन-95 मास्क जैसी अन्य जरूरी चीजों की उपलब्धता भी देखी जाएगी।
इसके अलावा इस मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना की अपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा। मीडिया रिपोरेट के अनुसार यह मॉक ड्रिल संबंधित जिला कलेक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सलाह के साथ की जाएगी, जिसके बाद राज्य सरकारें इस मॉक ड्रिल की जानकारी केंद्र सरकार के साथ शेयर करेगी।
Corona : सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की दिल्ली एयरपोर्ट पर लगेगी ड्यूटी
दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा। इसके जरिए सुनिश्चित किया जाएगा कि विदेश से आने वाले यात्री कोरोना नियमों का पालन करें।
दरअसल 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टी के कारण दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसी दौरान इन शिक्षकों की ड्यूटी दिल्ली एयरपोर्ट पर लगेगी।
Also Read : Corona : CM अरविंद केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक, फिर लौट सकती हैं कोरोना पाबंदियां | Nation One