कोरोना का कहर, देश के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले पर लगी रोक | Nation One
कोरोना के संक्रमण के खतरे के चलते कुमांऊ के प्रसिद्ध पूर्णागिरी मेले को भी अनिश्चिकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
कई लोग सावधानी के तहत प्रशासन और सरकार द्वारा इस संबंध मे ठोस कदम उठाए जाने की मांग कर रहे थे।
शासन और मंदिर समिति की आवश्यक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है, जिसे शासन ने मंजूरी दे दी है।
शासन के साथ निर्णय के बाद प्रशासन ने एकतरफा आदेश पारित करते हुए इसे अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का आदेश दिया है।
सभी को आदेश का पालन करने को कहा गया है। हालांकि इसकी समय समय पर समीक्षा भी होगी और उसी के अनुसार अगला निर्णय लिया जाएगा।