कोरोना ने विश्वक व्ययवस्था को नया रूप देने और नए विचारों के लिए अवसर दिया है : PM मोदी | Nation One
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी ने पूरी विश्व व्यवस्था को नया रूप देने और नये विचारों के लिए अवसर दिया है। रायसीना संवाद की छठी कडी का वर्चुअल उद्धाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी मानवजाति तब तक इस महामारी को मात देने में सफल नहीं होगी जब तक विश्व के हर स्थान के लोग इससे उबर न जायें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए भारत ने अनेक व्यवधानों के बावजूद 80 से अधिक देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान भारत ने अपने एक अरब 30 करोड नागरिकों को बचाने के साथ साथ अन्य देशों को भी सहयोग उपलब्ध कराने का प्रयास किया है।
प्रधानमंत्री ने विश्व नेताओं से भूख और गरीबी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए भी एक जुट होकर सहयोग करने को कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने पृथ्वी के सरंक्षण का महत्व उजागर करते हुए कहा कि लोग योजना ए और योजना बी का उपयोग कर सकते हैं लेकिन प्लेनेट बी विकल्प होना संभव नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि रायसीना संवाद की यह कडी मानव इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर में संपन्न हो रही है। रायसीना संवाद का आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाऊडेसन ने संयुक्त रूप से किया है।